बिहारशरीफ, अक्टूबर 4 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मानपुर थाना क्षेत्र के बेलछी शरीफ गांव में शनिवार को ठनका से किशोर की जान चली गयी। मृतक बुंदेल जमादार का 13 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है। परिवार के लोगों ने बताया कि दोपहर में वह खंधा के पास भैंस चराने गया था। इसी दौरान वज्रपात हुआ। उसकी चपेट में आकर वह जमीन पर गिर गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सक ने मौत की पुष्टि कर दी। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...