गया, अगस्त 21 -- वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में इस बार 193 बूथ बनाए गए हैं, जो पहले 158 थे। यानी 35 बूथों की बढ़ोतरी हुई है। बीडीओ वेद प्रकाश ने बताया कि 24 जून 2025 को मतदाता सूची में 1,63,727 नाम थे, जिसमें मृतक 4,763, स्थायी स्थानांतरण 5,414, दोहरी प्रविष्टि 1,096 और अन्य 1,314 मतदाताओं के नाम हटाए गए। इस तरह कुल 12,587 नाम काटे जाने के बाद अब 1,51,140 मतदाता सूची में हैं। प्रखंड मुख्यालय में दावा-आपत्ति काउंटर बनाया गया है, जहां 31 अगस्त तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...