बांका, नवम्बर 12 -- बांका, एक संवाददाता। मंगलवार को विधानसभा चुनाव के मतदान का हिस्सा बांका जिले के माननीय व पदाधिकारी भी बने। बांका विधायक सह पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने अपने पैतृक गांव जितारपुर के मतदान केन्द्र पर सुबह जाकर मतदान किया तथा सभी लोगों से मतदान करने की अपील की। वहीं बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने कटोरिया विधानसभा के बौंसी प्रखंड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय मतदान केंद्र 206 पर अपनी पत्नी शिल्पी सुरभि एवं अन्य परिजनों के साथ मतदान किया। बांका के आदर्श मतदान केन्द्र पर डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा, एसपी की पत्नी डा. पिंकी सिंह वर्मा के अलावे कई पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...