गिरडीह, सितम्बर 1 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया स्थित हाई स्कूल स्टेडियम में रविवार को पोषण सखी संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष तारा गुप्ता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। बैठक में पोषण सखियों की पुनः नियुक्ति, मानदेय समय पर उपलब्ध कराने, मानदेय वृद्धि, सहायिका की तर्ज पर सुविधाएं देने, सखियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने तथा सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष करने की मांग पर चर्चा की गई। इन मांगों को लेकर एक ज्ञापन बगोदर विधायक को सौंपने का निर्णय लिया गया, ताकि आनेवाले विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जा सके। इस दौरान तारा गुप्ता ने कहा कि पोषण सखियां 2016 से लगातार क्षेत्र में काम कर रही हैं। 2022 मे...