जहानाबाद, जून 28 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ द्वारा बीआरसी जहानाबाद के समक्ष प्रदर्शन उपरांत धमकी भरे आदेश पत्र को जलाया गया। इसका नेतृत्व जिला सचिव पूनम कुमारी ने किया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार रसोइयों को ठगने का काम कर रही है। विद्यालय रसोइयों के मानदेय बढ़ाने के बजाय हड़ताल एवं आंदोलन करने पर हटाने एवं 1 दिन के 100 रुपया काटने का निदेशक मध्यान भोजन योजना द्वारा आदेश जारी करवाया गया है। इसे सरकार रद्द करे और न्यूनतम मजदूरी 10000 करे। उन्होंने कहा कि जिले भर के रसोइयों को साजिश के तहत हटाया जा रहा है। उस पर रोक लगाई जाए।14 सूत्री मांगों की पूर्ति की जाए। रामाधार शर्मा ने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है। सरकार 1 दिन के 50 रुपए देती है एवं 100 रुपए काटने की बात कहती है। गरीब रसो...