मधेपुरा, दिसम्बर 14 -- कुमारखंड ,निज संवाददाता। टेंगराहा सिकियाहा पंचायत में स्वच्छताग्रही को करीब एक साल से मानदेय भुगतान नहीं हो पाया है। ऐसे में स्वच्छताग्रही के सामने आर्थिक परेशानी उत्पन्न हो गयी है। बताया गया कि जनवरी 2025 से मानदेय (मजदूरी) नहीं मिला है। पंचायत के सभी कचरा प्रबंधन (स्वच्छ भारत अभियान) के तहत काम करने वाले स्वच्छता ग्रही का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधि उन लोगों को सही जानकारी नहीं देते हैं। लंबे समय से उन लोगों को मानदेय नहीं मिलने के कारण सभी के सामने आर्थिक संकट है। जानकारी हो कि पंचायत के 15 वार्डों के लिए 15 स्वच्छताग्रही, एक ई रिक्शा चालक व एक सहायक, दो गोदाम कर्मी और एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। ये स्वच्छताग्रही और पर्यवेक्षक अल्पमानदेय पर नियुक्त हैं। समय पर विभाग से मानदेय नहीं मिल पाता है। इसके लिए इन ...