मुंगेर, मई 17 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने शुक्रवार को भी अपना आंदोलन जारी रखा। साथ ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय मुख्यालय पर ताला जड़ दिया। गौरतलब है कि मुंविवि के आउटसोर्सिंग कर्मियों 7 माह के बकाए मानदेय भुगतान की मांग को लेकर दो दिनों से आंदोलन पर हैं। तालाबंदी के कारण घंटों विश्वविद्यालय के कई अधिकारी तथा कर्मचारियों को बाहर ही खड़ा रहना पड़ा। इस दौरान अपने कार्य से विश्वविद्यालय पहुंचे कई विद्यार्थी भी परेशान दिखे। दूसरे दिन आउटसोर्सिंग कर्मियों से कुलपति प्रो. संजय कुमार ने वार्ता की। जिसमें चार माह के मानदेय भुगतान पर सहमति बनी। लेकिन मानदेय मिलने तक आउटसोर्सिंग कर्मी धरने पर बैठे रहने का निर्णय लिया। धरना पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बताया कि विश्वविद्याल...