दरभंगा, सितम्बर 9 -- दरभंगा । भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि किए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि सेविकाओं व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाना स्वागत योग्य कदम है। इससे उनके मनोबल में वृद्धि होगी और समेकित बाल विकास सेवाएं और अधिक प्रभावी होंगी। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार 2005 से ही बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...