औरंगाबाद, अगस्त 1 -- औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड कार्यालय में आयोजित एक शिलान्यास कार्यक्रम में बिहार सरकार के लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन को ग्राम कचहरी सचिवों के जिलाध्यक्ष शंकर ठाकुर ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सचिवों ने छह महीने से रुके मानदेय के भुगतान, मानदेय को बढ़ाकर 30 हजार रुपये प्रतिमाह करने और कचहरी सचिव व सरपंच के साथ संयुक्त खाता संचालन की मांग की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनकी नियुक्ति 2007 में हुई थी, तब मानदेय मात्र दो हजार रुपये था। 2016 में इसे बढ़ाकर छह हजार रुपये किया गया लेकिन अब भी यह राशि पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि छह महीने से मानदेय का भुगतान नहीं होने से सचिवों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। प्रभारी मंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...