गंगापार, दिसम्बर 15 -- मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश में आशा बहुएं लगातार धरना प्रदर्शन कर रही हैं। सोमवार को उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के तत्वावधान में पूरे प्रदेश में आशा वर्करों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर धरना प्रदर्शन किया। आशा बहुओं की मांग हैं कि उनका मानदेय 2000 से बढ़ाकर 21000 किया जाय। इसी क्रम में फूलपुर सीएचसी पर आशा वर्करों ने धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि बीस साल पहले छह काम को करने के लिए उनका चयन हुआ था लेकिन आज साठ काम कराए जा रहे है। इस महंगाई के दौर में भी उनका वेतन मात्र 2000 रुपये है। विभाग से उनपर नसबंदी कराने का प्रेशर रहता है, डिलीवरी का प्रेशर रहता है, टीकाकरण का प्रेशर है। दिन भर घूम घूम कर बिना खाए-पिए वो मेहनत करती है लेकिन वेतन इतना भर ही मिलता है कि केवल सब्ज़ी ही ख़रीद सकती है। कई कई ...