शाहजहांपुर, मार्च 7 -- होली के त्यौहार पर हर बिजली निगम में कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों को मानदेय न मिलने आर संगठन के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए मानदेय दिलाने के लिए एसई को पत्र लिखा। विद्युत संविदा मजदूर संगठन के बरेली जोन के राजेश कुमार, मध्यांचल अध्यक्ष अशोक कुमार पाल तथा प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर सक्सेना ने एसई को ज्ञापन देते हुए कहा कि मंडल कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को होली के त्यौहार से पहले मानदेय दिलाने की मांग की है। कर्मचारियों ने कहा कि पिछली कंपनी द्वारा ईपीएफ सहित मानदेय नहीं दिया गया। ज्ञापन देने में मुनीश कुमार, शिव कुमार, अरविंद कुमार, मनोज कुमार सहित कई संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...