फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 29 -- फर्रुखाबाद। दो माह का मानदेय न मिलने से मीटर रीडर परेशान हो रहे हैं। उन्हें घर चलना मुश्किल हो रहा है। शनिवार को मीटर रीडर भोलेपुर बिजली दफ्तर पहुंचे। मानदेय न मिलने पर मानदेय दिलाये जाने की आवाज उठायी। इसको लेकर अधीक्षण अभियंता को मांग पत्र सौंपा। एलान किया कि दो माह का वेतन नही मिला तो वह दिसंबर का कार्य नही करेंगे। मीटर रीडर शिवा त्रिवेदी के नेतृत्व में रीडर भोलेपुर दफ्तर पहुंचे। रीडरों का कहना हैकि वह एक कंपनी के माध्यम से शहर और ग्रामीण क्षेत्र में बिलिंग का काम कर रहे हैं। पूरी मेहनत के साथ समय से काम पूरा कर रहे है। इसके बाद भी अक्तूबर और नवंबर का मानदेय नही मिल पाया है। मीटर रीडरों का कहना है कि जून माह से जब से कंपनी आयी है तब से हम लोगों को वेतन, पीएफ, ईएसआई समय से नही दे पा रही है। माह अक्तूबर का...