कटिहार, सितम्बर 12 -- बारसोई निज प्रतिनिधि बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत ममता कर्मी को सात माह से मानदेय नहीं मिल रही है। ममता शोभा देवी, रंजीता कुमारी आदि ने बताया कि मानदेय नहीं मिलने से परेशान हो गये हैं। सीएम को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाये हैं। ममता देवी, हेना देवी, रूमा देवी, प्रीति कुमरी, खुशबू देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि सात माह से मानदेय हम लोगों को नहीं मिली है। जिसके चलते हम लोगों के समक्ष भुखमरी की कगार उत्पन्न हो गई है। पैसे के अभाव से अपना इलाज तक नहीं कर पा रहे हैं। बच्चों के स्कूल के फीस नहीं दे पा रहे है। अनुमंडलीय उपाधीक्षक एम ए उस्मानी ने कहा कि अभी तक आवंटन नहीं आई है । आवंटन आते ही सभी लोगों को मानदेय का भुगतान की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...