सीतामढ़ी, अगस्त 25 -- सीतामढ़ी । बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन जिला ने रविवार को गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा में जिला अध्यक्ष रेखा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिला संयोजक रामबुझवन यादव ने सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं सेविकाओं को बताया कि बिहार सरकार सभी विभागों का मानदेय दुगुना कर दिया है किन्तु आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिकाओ का मानदेय बढ़ाने पर कोई विचार नही कर रही है। विभाग के अलावा कई अन्य कार्यों का भी बोझ डाला जा रहा है एक तरह मोदी सरकार एवं नीतीश सरकार कहती है हम महिला सशक्तिकरण कर रहे हैं, महिला का उत्थान कर रहे हैं और एक तरफ सेविकाओं को गुलाम बना कर शोषण किया जा रहा है।बैठक मे निर्णय लिया गया कि 7 सितंबर 2025 से पहले मानदेय की वृद्धि नही की गई,मोबाईल खरीदने के लिए सेविका के खाते मे राशि नहीं भेजी है तो अब सेविका चुप नही बैठेग...