पीलीभीत, अक्टूबर 4 -- पीलीभीत। शुक्रवार को उपकेंद्र चिकित्सा अधिकारियों की एसोसिएशन ने कलक्ट्रेट में मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर सीएचओ का बीते दो माह से मानदेय व अतिरिक्त भत्ता न मिलने की शिकायत की। साथ ही कहा कि सात दिनों में मांग पूरी की जाए। दो दिन पहले एनएचएम के जिलाध्यक्ष ने वेतन भुगतान न होने पर नाराजगी जाहिर की थी। शुक्रवार को स्वास्थ्य उपकेंद्रों में कार्यरत सीएचसओ ने मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि मानदेय व पीवीआई, वेलनेस एक्टिविटी जुलाई माह से नहीं आया है। मानदेय भुगतान की मांग करने वालों में जिलाध्यक्ष अखिल बाबू समेत अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...