बरेली, नवम्बर 14 -- बरेली। आशा संगिनी स्वास्थ्य संघ ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। संगठन ने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया। भुगतान में लापरवाही पर रोक लगाते हुए सभी मदों का भुगतान पांच तारीख तक करने की मांग उठाई। आशा का रूटीन व इंसेंटिव और संगनियों का सुपरविजन व इंसेंटिव साथ-साथ करने, शेरगढ़ में आशाओं का जुलाई से अक्टूबर का सभी मदों का रुका भुगतान तत्काल जारी करने, शेरगढ़ में जननी सुरक्षा योजना का बकाया भुगतान करने की मांग की गई। आशाओं ने वर्ष 2021 के 21 महीने के मानदेय के गबन का आरोप भी लगाया। इस दौरान अध्यक्ष मंजू देवी, कमलेश, निर्मला, भगवान देय, रेनू, पूनम, निर्दोष आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...