जौनपुर, नवम्बर 4 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। आशा बहू कल्याण समिति की तरफ से आशा बहुओं ने मानदेय भुगतान का मुद्दा उठाया है। मानदेय भुगतान न होने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रदर्शन कीं। चिकित्सा प्रभारी राजेश कुमार को मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकत्रियों में शकुंतला देवी, कल्पना, शीला देवी, आरती, रेखा, सुमन, गीता, रीता, आशा, सुनीता, मीना, अर्चना, शैल कुमारी, सरोजा, निशा, दिनेश कुमारी, संतोषा व बसंती ने बताया कि कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने के बावजूद भी वेतन भुगतान न होने से अस्पताल में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। आशा कार्ड जौनपुर में तीसरे नंबर पर है, बावजूद इसके उन्हें उनके कार्यों का पूर्ण भुगतान नहीं किया जा रहा है।...