पिथौरागढ़, सितम्बर 11 -- पिथौरागढ़। मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को सोरघाटी सरकारी सस्ता गल्ला संगठन के अध्यक्ष मनोज पांडेय के नेतृत्व में विक्रेताओं ने जिला खाद्य पूर्ति कार्यालय में प्रदर्शन किया। अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि मानदेय व कोरोना काल से लंबित बिलों के भुगतान लेकर कई समय से आंदोलन किया जा रहा है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। जल्द सभी विक्रेता मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करेंगे। यहां महामंत्री कैलाश जोशी, ललित महर, अनिल जोशी, कमल टम्टा, भगवती प्रसाद पाटनी, ललित कोठारी, कृष्ण कुमार, चंचल सिंह, राजेंद्र बिष्ट रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...