भागलपुर, जून 18 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जीएसआई के वैज्ञानिकों को झारखंड में कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, पलामू, गोड्डा और बिहार में पटना, गया, नवादा, औरंगाबाद, भोजपुर, नालंदा, वैशाली, भागलपुर, समस्तीपुर, सुपौल, जमुई, जहानाबाद, बक्सर और अरवल में भूजल की जांच का जिम्मा मिला है। टीम विभिन्न जिलों का दौरा कर विषयगत मानचित्र के आधार पर भूजल का सैंपल लेगी। इसमें आमतौर पर भौगोलिक विशेषताओं के चयनित गुणों को देखने के लिए मानचित्र प्रतीकों का उपयोग शामिल होता है। जो स्वाभाविक रूप से दिखाई नहीं देते हैं, जैसे- तापमान, वन, वनस्पति, जलीय स्थिति आदि का पता लगाएगी। जानिए, कहां क्या पता करेगी भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम ... पर्यावरण भूविज्ञान के जरिए सर्वे किया जाएगा कि सुपौल, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, नालंदा में पानी में कितना प्रतिशत यूरेनियम, आर्सेन...