वाराणसी, फरवरी 19 -- वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण सभागार कक्ष में बुधवार को अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने बैठक की। इमसें जोन-1 एवं जोन-2 के कार्यों की समीक्षा की गई। अपर सचिव ने लंबित शमन मानचित्रों निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जोन-1 के वार्ड शिवपुर, सिकरौल एवं विन्यास में शमन शुल्क 26,23,662.00 जमा कराया गया है। इस वित्तीय वर्ष शमन राशि 9,78,24,669.00 एवं जोन-2 के वार्ड सारनाथ, आदमपुर, जैतपुरा एवं विन्यास में शमन शुल्क के मद में 37,96,046.00 जमा कराया गया है। निर्देश दिया कि बकाया शमन शुल्क जमा न करने वाले निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार, अवर अभियन्ता विजय सिंह, अवर अभियन्ता, प्रिया अग्रहरि, किरन सिंह, अवर अभियन्ता, विनोद कुमार, अवर अभियन्ता, वर्तिका दुबे...