जमशेदपुर, सितम्बर 8 -- मानगो थाना क्षेत्र के मुंशी मोहल्ला से एक किशोरी का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। अपहरण का आरोप मानगो के ही आजाद बस्ती रोड नंबर पांच के रहने वाले अरशद अंसारी पर लगा है। किशोरी की मां के आवेदन पर पुलिस ने सोमवार को अरशद अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अरशद अंसारी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अरशद अंसारी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा। अभी अरशद अंसारी कहां है, इस बात का पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...