जमशेदपुर, दिसम्बर 29 -- जमशेदपुर। नगर विकास विभाग के सहयोग से मानगो नगर निगम क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार को लेकर सोमवार को एक अहम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सोमवार की संध्या 5 बजे मानगो नगर निगम कार्यालय परिसर में 6 करोड़ 14 लाख रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली 54 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री सरयू राय मुख्य अतिथि के रूप में शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर नगर निगम के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में क्षेत्र के नागरिकों को सादर आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...