जमशेदपुर, नवम्बर 26 -- जमशेदपुर। शहर में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार देर शाम मानगो एवं आसपास के क्षेत्रों में पैदल गश्त की। इस दौरान सिटी एसपी ने आजादनगर थाना, मानगो थाना और उलीडीह ओपी के व्यस्त मार्ग, बाजार क्षेत्रों तथा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस टीम के साथ पैदल निरीक्षण किया। मौके पर डीएसपी मुख्यालय-1 भोला प्रसाद, मानगो थाना प्रभारी निरंजन प्रसाद और आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार समेत पर्याप्त पुलिस बल तैनात थी। सिटी एसपी ने बताया कि पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना और उन्हें सुरक्षित महसूस कराना है। उन्होंने कहा कि जब पुलिस सीधे लोगों के बीच जाकर संवाद करती है तो जनता का भरोसा भी मजबूत होता है और अपराधियों में भी डर का माहौल ब...