जमशेदपुर, मई 19 -- मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू निवासी तुलसी मछुआ ने पड़ोस में रहने वाले राजू प्रधान उर्फ भालू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तुलसी का कहना है कि रविवार सुबह करीब 11 बजे राजू ने उनके साथ मारपीट की, पैसे छीन लिए और छेड़खानी भी की। पीड़िता ने इस संबंध में मानगो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। तुलसी ने बताया कि वह किसी काम से बाहर निकली थीं, तभी राजू ने रास्ता रोककर बदसलूकी शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट की और जबरन पैसे भी ले लिए। घटना के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...