जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 13 सी में बीते 29 सितंबर को फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में वसीम अंसारी और नायाब हुसैन उर्फ टेनिस शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा और एक गोलों बरामद की है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पैसों के लेन देन को लेकर फायरिंग की गई थी वसीम ने अबू सनान को गोली मारी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...