जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- जमशेदपुर। जवाहरनगर थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार की रात की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले जवाहरनगर इलाके में घर से मोबाइल फोन और अन्य सामान की चोरी की गई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपितों को धर दबोचा। उनसे चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। उनसे अन्य चोरी की घटनाओं में भी जानकारी मिलने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...