जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- मानगो पुल पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बाइक पर अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद पुल पर थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक को रोक दिया गया। आग ने धीरे धीरे बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते बाइक आग के गोले में तब्दील हो गई। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभाला और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। जब तक दमकल मौके पर पहुंची तब तक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बाइक चालक विवेक ने बताया कि वह डिमना रोड से साकची की ओर जा रहा था। जाम के कारण वह बाइक पुल पर ही खड़ी कर पानी लाने गया था। वापस आया तो देखा कि बाइक में आग लग गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...