जमशेदपुर, नवम्बर 24 -- झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी पहल "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत सोमवार को मानगो नगर निगम के राजस्थान भवन में लगाया गया कैम्प उस समय विवादों में आ गया, जब मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म Rs.50 में बेचे जाने की शिकायत सामने आई। कैंप में भारी संख्या में महिलाएं पहुंची थीं, जिनमें से कई ने पैसे देकर फॉर्म भी खरीद लिया था।एक व्यक्ति जब आवेदन जमा कराने के लिए पहुंचा, तो उसे पता चला कि फॉर्म मुफ्त होने के बावजूद Rs.50 वसूले जा रहे हैं। उसने इसका विरोध किया और तत्काल इसकी जानकारी मानगो नगर निगम को दी। सूचना मिलते ही अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, जांच की और फॉर्म बेचने वाले से रुपये वापस कराए। महिलाओं को उनके दिए पैसे लौटा दिए गए।महिलाओं ने बताया कि उन्हें लगा कि यह सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क है...