जमशेदपुर, अगस्त 25 -- जमशेदपुर। मानगो चौक पर सोमवार सुबह एक साथ दो बस आने से जाम लग गया। इससे दर्जनों दो-चार पहिया वाहन मानगो के छोटे-बड़े पुल से लेकर चौक और वन विभाग कार्यालय तक फंस गए। एक दिशा की सड़क पर जाम देखकर दो पहिया वाहन सवार रॉग साइड पर चलने लगे। इससे पुरुलिया रोड और डिमना रोड में भी जाम लगा। मानगो चौक से पुल तक ट्रैफिक पुलिस के जवान सतर्क थे। डिमना रोड से आ रही बस को रोककर दूसरी बस को पुरुलिया रोड में रवाना कराने से राहगिर को कुछ राहत मिली लेकिन जाम हटने में आधे घंटे लग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...