जमशेदपुर, जून 3 -- मानगो-डिमना रोड स्थित एक निजी अस्पताल में डायलिसिस को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रतिनिधियों ने सिटी एसपी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल के संचालक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि कुछ लोग एक मरीज को डायलिसिस के लिए लेकर आए थे, लेकिन मरीज की आयुष्मान योजना के तहत दस दिन पहले मिली एप्रूवल की वैधता समाप्त हो चुकी थी। इस संबंध में जब अस्पताल कर्मी ने जानकारी दी कि फिलहाल दूसरे मरीज का डायलिसिस चल रहा है और नए मरीज का कोई अपॉइंटमेंट नहीं है, तो इस पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मरीज के साथ आए कुछ लोगों ने अस्पताल के मैनेजर और आयुष्मान मित्र के साथ मारपीट कर दी, जो घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस घटना के बाद आईएमए अध्...