प्रयागराज, जुलाई 5 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। कांवर यात्रा के दौरान शिविरों में तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांद़ड़ ने शु्क्रवार को सर्किट हाउस में आठ जुलाई से शुरू हो रही कांवर यात्रा की तैयारी बैठक में कहा कि डीजे का साउंड मानक के रूप होना चाहिए। यदि आवाज अधिक मिली तो डीजे के सभी उपकरण जब्त किए जाएंगे। जिलाधिकारी में कांवर यात्रा मार्ग, शिवालियों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चुस्त-दूरुस्त एवं शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी करने का भी निर्देश दिया। जाम से बचने के लिए कांवर मार्गों पर यातायात डायवर्जन, बैरिकेडिंग, मार्ग प्रकाश व्यवस्था करने, पानी के टैंकर लगाने, साफ-सफाई के साथ घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने और कांवर रूट पर मीट-मांस की दुकानें बंद कराने का भी निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभा...