बाराबंकी, फरवरी 22 -- बाराबंकी। शनिवार को सुबह महादेवा मेला में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराधा मिश्रा ने दुकानों पर जांच कर रही थीं। तभी एक दुकान से श्याम फ़ूड प्रोडेक्ट इण्डिया पानी सप्लाई कर रहे ट्रक ड्राइवर से पानी की जांच कराने को कहा। जांच के दौरान 400 बोरी पानी मिथ्याछाप मिलने पर नष्ट कराया गया। बोरियों में करीब 24 हजार पाउच था जिसकी कीमत सवा लाख रुपये बताई जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराधा मिश्रा ने शनिवार को महादेव लोधेश्वर में डियूटी के दौरान निरीक्षण करते समय 400 बोरी पानी के पाउच भरेे मिले। जिसमें न पता लिखा और ना ही एक्सपायरी डेट पड़ी थी। अवैध रूप से चल रही पानी पाउज बनाने की फैक्ट्री मालिक का नाम पूछने पर वाहन चालक चन्दन वर्मा पुत्र बलिराम वर्मा ने बताया कि पानी बनाने का काम संतोष कुमार रामपुर मथुरा जिला सीतापुर व निरुपमा...