देहरादून, मार्च 10 -- विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून की ओर से क्वालिटी कनेक्ट अभियान का आयोजन किया गया। इस क्रम में सोमवार को भारतीय मानक ब्यूरो की टीम ने जिलाधिकारी सविन बंसल से मुलाकात की। अभियान के माध्यम से गुणवत्ता नियंत्रण, मानकों की अनिवार्यता और उनके अनुपालन को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इस अभियान से सरकारी विभागों में गुणवत्ता जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा। मानकों के अनुरूप कार्य करने की प्रवृत्ति विकसित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...