सुल्तानपुर, जनवरी 16 -- लंभुआ, संवाददाता । जनपद में बने दो टोल प्लाजा को लेकर भाजपा नेता चौधरी विकास वर्मा ने एनएचआई में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा नेता का आरोप है एक ही जिले में एक ही हाईवे पर 60 किमी से कम की दूरी पर दो-दो टोल प्लाजा बनने से जिले के किसानों,व्यापारियों एवं आम जनमानस को भारी भरकम दो दो जगह टोल पर शुल्क देकर जाना पड़ रहा है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि एनएचआई के नियमों के मुताबिक एक जिले में एक हाईवे पर 60 किमी की कम की दूरी पर टोल नहीं होना चाहिए, जबकि जिले में बना दोनों टोल प्लाजा 60 किमी की कम की दूरी पर है, जो एनएचआई के नियमों के मुताबिक नहीं बना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...