गंगापार, जून 27 -- वर्तमान समय में पीडब्ल्यूडी द्वारा कोटर रेंगा लिंक मार्ग के मरम्मतीकरण का कार्य शुरू किया गया है। लेकिन पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाई गई इस सड़क के मरम्मती करण में मानक की भरपूर अनदेखी की जा रही है। सड़क में डाली जाने वाली गिट्टी से लेकर सभी मैटेरियल मानक के अनुरूप प्रयोग नहीं किए जा रहे हैं। जीसीबी मिट्टी युक्त गिट्टी का प्रयोग तो किया ही जा रहा है साथ ही साथ डामर और अन्य मैटेरियल भी गुणवत्ता युक्त नहीं डाला जा रहा है। कोटर निवासी अरुण तिवारी, बबलू तिवारी, विष्णु तिवारी सहित कई अन्य ने बताया कि सड़क के मरम्मतीकरण में मनमानी बरती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...