भदोही, फरवरी 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने सोमवार को कार्यदायी संस्था के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में लिए। इसमें मानक के अनुरूप जिले में निर्माण कार्य कराने को निर्देशित किए। चेताए कि निर्माण कार्य में किसी स्तर से मानक की अनदेखी करने की शिकायत मिली तो जांच कर कार्रवाई होना तय है। चल रहे निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराया जाए। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं नामित नोडल अधिकारी मानक विशेष ख्याल रखें। जांच में मानक की अनदेखी करने का मामला संज्ञान में आया तो जांच कर उचित कार्रवाई होना तय है। चल रहा निर्माणाधीन कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण होना चाहिए। नामित अधिकारी निर्माणाधीन स्थलों पर निरंतर निरीक्षण कर प्रगति रिपो...