आगरा, दिसम्बर 13 -- सीए इंस्टीट्यूट की आगरा शाखा के अंतर्गत शनिवार को संजय प्लेस स्थित एक होटल में पीयर रिव्यूअर्स एट आगरा विषय पर एक सेमिनार एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता नकुल अरोड़ा ने कहा कि पीयर रिव्यू शोध एवं ऑडिट की गुणवत्ता, विश्वसनीयता सुनिश्चित करने की अहम प्रक्रिया है। समान क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा की जाने वाली समीक्षा से गलतियां पहचान ली जाती है। सुधार संभव होता है। पीयर रिव्यू अकादमिक मानकों को सुदृढ़ करता है तथा प्रकाशित कार्य को समाज, नीति निर्माण और शिक्षा के लिए उपयोगी बनाता है। ऑडिट क्वालिटी मैच्योरिटी मॉडल (एक्यूएमएम) पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह ऑडिट गुणवत्ता के आकलन, निरंतर सुधार और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुपालन में सहायक है। एक्यूएमएम के माध्यम से संस्थान पारदर्शिता और पेशेवर उत्कृष्टता प्राप्त क...