अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अकराबाद, संवाददाता। रविवार की दोपहर गांव मानई के नगला रेवती में एक विवाहिता ने धोती के सहारे कुंदे से लटक कर फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पुनीत पुत्र मुन्ना लाल की शादी मई 2024 में थाना छर्रा के गांव खुलावली निवासी पूजा के साथ हुई थी। घर में किसी बात को लेकर रविवार को 22 वर्षीय पूजा ने फांसी लगा ली। पूजा के मायके वालों ने 112 पर पुलिस को हत्या की सूचना दे दी जिसपर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि मौत का सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...