लखनऊ, दिसम्बर 30 -- प्रदेश के राजकीय माध्यमिक स्कूलों में नए कैलेंडर वर्ष में 365 में 238 दिन पढ़ाई होगी और 112 दिन त्योहारों, रविवार व अन्य अवकाश रहेगा। बोर्ड की परीक्षा 15 दिन होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव ने मंगलवार को नया अवकाश कैलेंडर जारी किया। इसके मुताबिक विशेष परिस्थितियों में स्थानीय आवश्यकता के अनुसार प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक विवेकाधीन की तीन छुट्टी कर सकेंगे। विवाहित शिक्षिकाओं को करवा चौथ की छुट्टी मिलेगी। क्षेत्र विशेष में हरि तालिका तीज या हरियाली तीज संकठा चतुर्थी हलषष्ठी/ललई छठ, जीउतिया व्रत, अहोई अष्टमी का व्रत रखने वाली शिक्षिकाओं को प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रधानाध्यापक या प्रधानाचार्य स्तर से कोई दो छुट्टी दी जाएगी। शोक सभाएं केवल विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्रा के निधन ...