अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर बुधवार को डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया गया। धरने के दौरान पदाधिकारियों ने 25 मांगें दोहराईं। जिलाध्यक्ष जगवीर सिंह व जिलामंत्री वीरेंद्र पाल ने सेवा सुरक्षा बहाली व राजकीयकरण की मांग प्रमुखता से उठाई। कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव ने कार्यालय में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। डॉ. भूरी सिंह, दिनेश यादव, रामध्यान नीरज, हीरालाल बौद्ध, महेंद्र पटेल ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी। धरने में जयसिंह, कमलेश यादव, आशाराम वर्मा, राजमोहन, मयंक वर्मा, नरेश शर्मा, अमृतलाल शर्मा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...