सुल्तानपुर, जुलाई 28 -- जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर होगा सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक विनोबा पुरी में सोमवार को हुई। इसमें 31 जुलाई को संगठन की ओर से प्रदेश के 75 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर हो रहे धरने पर विचार किया गया। जिला महामंत्री पंकज सिंह ने प्रदेश संगठन की तरफ से 15 सूत्री मांग पत्र जो मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा। जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को पढ़कर सुनाया। बैठक में जिले की शिक्षक समस्याओं पर भी चर्चा की गई एवं शिक्षक समस्याओं पर प्रदेश उपाध्यक्षा डॉ. तारा सिंह की ओर से एक 12 सूत्रीय मांग पत्र तैयार किया गया। जिला अध्यक्ष राज बहादुर पाठक ने कार्यकारिणी के सदस्यों से कहा कि जिले की सभी शिक्षक, प्रधानाचार्य, एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी 31 जुलाई को जिला विद्यालय न...