श्रावस्ती, जुलाई 1 -- श्रावस्ती, संवाददाता। ग्रीष्मावकाश के बाद एक जुलाई से खुले माध्यमिक विद्यालयों में अहम बदलाव किया गया है। यूपी बोर्ड के सभी राजकीय, एडेड व वित्तविहीन विद्यालयों में ऑनलाइन हाजिरी लगाने की व्यवस्था लागू की गई है। इसके लिए डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबंधित सभी माध्यमिक स्कूलों में अब छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक व शिक्षिकाओं की दैनिक उपस्थिति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए बोर्ड की ओर से निर्देश जारी किया गया है। अब कक्षा नौ से 12 तक के माध्यमिक स्कूलों में प्रतिदिन आनलाइन हाजिरी दर्ज की जाएगी। इस सुविधा के लिए विशेष पोर्टल विकसित किया गया है और मोबाइल एप्लीकेशन भी तैयार हो गया है। ...