लखीसराय, फरवरी 16 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार आगामी 17 से 25 फरवरी तक होने वाले माध्यमिक अर्थात मैट्रिक की परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। माध्यमिक परीक्षा के लिए नगर परिषद क्षेत्र के प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल में 715, जनता कॉलेज में 940, श्री गोविंद प्लस टू हाई स्कूल मानो रामपुर में 863, अलीनगर के प्लस टू जनता हाई स्कूल में 857 और प्लस टू परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल में 805 बालिका परीक्षार्थी भाग लेंगे। केन्द्राधीक्षकों राजेश कुमार, शंकर कुमार, संजय कुमार, कुमारी निशा सिन्हा आदि के द्वारा तैयारी की जा रही है। वीक्षकों के योगदान करने का निर्देश है। दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और पुलिस बलों के अलावा जोनल दंडाधिकारियों आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है। एक परीक्षा केन्द्र जनता महाविद्यालय ...