गोपालगंज, दिसम्बर 6 -- गोपालगंज। कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव में शनिवार को मोबाइल पर गेम खेल रहे एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल युवक की पीयूष कुमार ने बताया कि वह दरवाजे पर मोबाइल गेम खेल रहा था। इसी दौरान पूर्व विवाद को लेकर बड़े पापा के पुत्र समेत कुछ लोग पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आई उसकी मां और बहन के साथ भी मारपीट की गई। घायल युवक को कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मॉडल अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। युवक ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान गले से सोने की चेन भी छीन ली गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...