बगहा, दिसम्बर 6 -- मझौलिया। माधोपुर पैक्स लिमिटेड के बचत खाता के धारकों का भुगतान नही होने से खाताधातियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। सिर्फ मझौलिया पंचायत के सैकड़ो खाताधारियों का दो करोड़ रुपये बचत खाता का रकम पैक्स पर बकाया है।पैक्स अध्यक्ष के रूप में शत्रुध्न प्रसाद सिंह के चुने जाने पर पैक्स के बैंकिंग से जुड़े लोगों को रुपये मिलने की आस जगी थी। परन्तु बचत खाताधारियों को निराशा ही हाथ लगी है। खाताधारियों मे मझौलिया के अजय कुमार के बचत खाता में 2 लाख 16 हजार,जवाहर लाल साह के बचत खाता में 40 हजार 09 सौ तथा इन्हीं के दूसरे खाता में 32 हजार रुपये जमा है परन्तु निकासी नही होने के कारण खाताधारियों की मुसीबतें बढ़ गयी है। मझौलिया पंचायत के सैकड़ो खाताधारी प्रतिदिन मझौलिया से लेकर माधोपुर पैक्स का चक्कर लगा रहे है परन्तु नतीजा सिफर रहा।बताते चले कि...