दरभंगा, सितम्बर 23 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में चौक के पास स्थित गुड़िया देवी के घर में अज्ञात चोरों ने 21 सितंबर की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुधांशु कुमार महतो की पत्नी गुड़िया देवी घर के बगल में ही मवेशी के घर में सोई हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार की सुबह सिमरी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गुड़िया देवी ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद घर में ताला लगा कर घर के बगल में स्थित मवेशी के घर में जाकर सो गई। अहले शुवह जब मैं मवेशी को खाना देखने के लिए अहले सुबह उठी। तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। उसने बताया कि ट्रक में रखे एक लाख दस हजार रुपये नगद, सोने का चेन, दो हनुमानी, नाक का नथिया सहित पायल चोर ले गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...