पीलीभीत, जून 29 -- पीलीभीत। माधोटांडा रजवाहा से निकली माइनर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसका एसडीएम कलीनगर महीपाल सिंह ने निरीक्षण किया। साथ ही यहां बोल्डर और सीमेंट के साथ जाल बना कर किए जा रहे कार्य की गुणवत्ता को चेक किया। साथ ही यहां मौजूद सिंचाई विभाग के अधीनस्थों से जानकारियां लीं। एसडीएम ने बताया कि अगले माह के पहले हफ्ते तक सिंचाई के लिए जलापूर्ति शुरू होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...