पीलीभीत, फरवरी 17 -- रविवार को समाजवादी पार्टी के पीडीए पंचायत एवं जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत माधोटांडा में जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। सपा पिछड़े अगडे और दलितों के उत्थान के लिए काम कर रही है। समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू ने कहा कि भीमराव अंबेडकर के विचारों को पिछड़े, अगड़े और दलितों तक पहुंचाना है। विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव, पूर्व विधायक अरशद खां ने संविधान में दिए गए अधिकारों के प्रति जागरूक होने की अपील की। सपा नेता कल्याण सिंह सरोज, अजय भारती, कमलेश परिहार, नोमान अली वारसी, ओम शर्मा, संजय खान आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम में आदर्श पांडे, ठाकुर मीता सिंह, सतीश चंद्र वर्मा, राजेश कुमार पाल, सावित्री देवी, शहनीद खान, सादिक खान, याकूब अंसारी,...