गोपालगंज, जुलाई 19 -- - कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों व शिक्षकों ने लगाए फलदार व छायादार पौधे - पौधा लगाकर शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखंड के माधव उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को वन महोत्सव मनाया गया। जिसमें शिक्षक और छात्रों ने अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। वन महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक शमशाद अली और पर्यावरण मित्र डॉ. सत्य प्रकाश ने पौधा लगाकर किया। इसके बाद शिक्षकों, छात्रों ने विद्यालय परिसर में पौधा लगाकर जल, जंगल और जमीन को बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आम, जामुन, आंवला, अमरूद, बेल, पीपल आदि के पौधे लगाए गए। पौधा लगाते पर्यावरण मित्र ने शिक्षकों, छात्रों को जागरूक करते हुए क...