जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- पटमदा। 2026-27 के मानसून सत्र में आईएमपीसीए और एएसवीएटीए की ओर से बोड़ाम की माधवपुर पंचायत में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके तहत पंचायत में लगभग 5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना को मूर्त रूप देने के लिए माधवपुर पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न सिंह ने पहल करते हुए आवश्यक भूमि की अनुमति का प्रमाण पत्र दिया है। कार्यक्रम के संबंध में मुखिया को यह आश्वासन दिया गया है कि जिस प्रकार पटमदा प्रखंड में आदिवासी वेलफेयर फाउंडेशन (एडब्ल्यूएफ) योजना के माध्यम से लगभग 45 लाख वृक्षारोपण को सफलतापूर्वक सुनिश्चित किया गया था, उसी तरह यहां भी यह कार्य पूरे समर्पण के साथ किया जाएगा। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा, बल्कि माधवपुर और आसपास की ग्राम पंचायतों में हरित आवरण (ग्रीन कवर) में भी उल्लेखनीय वृद्धि हो...